सोमवती अमावस्या पर सुहागिनों ने की पीपल वृक्ष की परिक्रमा

कोंच (जालौन) दिनांक 30 दिसंबर दिन सोमवार को पड़ने वाली सोमवती अमावस्या धूमधाम से मनाई गई हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष स्थान है, खासकर जब यह दिन सोमवार को पड़ता है इस दिन श्रीहरि विष्णु और देवाधिदेव महादेव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है।
पं.बिनोद कुमार द्विवेदी(दरोगा जी) ने बताया इस साल सोमवती अमावस्या पर वृद्धि योग और मूल नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जो इस दिन को और भी पवित्र और फलदायी बनाता है महिला श्रद्धालुओ ने इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की और व्रत रखते हुए पुण्य लाभ प्राप्त किया महिलाओ ने विशेष रूप से इस दिन पीपल वृक्ष की परिक्रमा लगाई क्योंकि मान्यता है कि पीपल के मूल में विष्णु तने मै शिवजी और अग्र भाग में व्रह्मा जी का निवास होता है इसी लिए सुहागनें पति की लंबी आयु के लिए शिवजी का वास मानकर पीपल के वृक्ष की पूजा और परिक्रमा करती हैं इसे शुभ और कल्याणकारी माना जाता है।
सोमवती अमावस्या को लेकर नगर के मंदिरों और प्रमुख पूजा स्थलों पर भक्तों का जमावड़ा रहा इस दिन विशेष रूप से तंत्र-मंत्र की सिद्धि और आशीर्वाद प्राप्ति की कामना की जाती है हिंदू धर्म में इस दिन को सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता है।
What's Your Reaction?






