ओटीएस योजना में मात्र 10 फीसदी विधुत बकायेदारों ने कराया पंजीकरण

Dec 30, 2024 - 19:35
 0  131
ओटीएस योजना में मात्र 10 फीसदी विधुत बकायेदारों ने कराया पंजीकरण

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी (जालौन)  विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा तमाम प्रकार के जागरूकता अभियान के वावजूद बकायेदार उपभोक्ता विभाग की चलाई जा रही एक मुफ्त समाधान योजना (ओटीएस) के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। 15 दिन बीत जाने के बाद मात्र 10 फीसदी उपभोक्ताओं के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि विद्युत उपखंड क्षेत्र कालपी में बाकायदा उपभोक्तों की संख्या बहुत ही अधिक है 13 000 बकायदार उपभोक्ताओं के पंजीयन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था यह योजना 1512.2024 से शुरू की गई थी लेकिन 15 दिन गुजर जाने के बाद मात्र 1000 उपभोक्ताओं के द्वारा ओटीएस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराया गया है विद्युत उपखंड क्षेत्र कालपी में चार सब स्टेशन आते हैं।जिनमें महेवा सब स्टेशन, नियामतपुर सब स्टेशन, उसरगांव लंगरपुर सब स्टेशन तथा कालपी विद्युत सबस्टेशन शामिल है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि ओटीएस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने वाले बकायदार उपभोक्ताओं को 30 सितंबर 2024 तक के विद्युत बिलों में समस्त व्याज को माफ़ कर दिया जायेगा।

ज्ञत हो कि बीते दिनों अवर अभियंता जितेंद्र सिंह, टीजीटू अभिषेक कुमार के साथ उपखंड अधिकारी आदर्श राजके नेतृत्व जागरुकता रैली निकाली गई थी। उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए उपखंड अधिकारी ने बताया कि ओटीएस योजना 15-12-24 से लागू हो चुकी हैं, बकायेदार उपभोक्ता जितनी जल्दी पंजीकरण करायेंगे सरचार्ज में उपभोक्ताओं को उतना अधिक सरचार्ज मिलेगा। योजना में घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी के समस्त भार के उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। योजना के लिए जल्द से जल्द पंजीकरण कराकर लाभ लें। इस मौके पर लाइनमैन दिलीप कुमार, रिंकू पोरवाल, अजय कुमार निगम, फहमीद खान, सीताराम, लल्लन, संतोष कुमार, साबिर खान, कोमल आदि विभागीय कर्मचारियों तथा जगह-जगह उपभोक्ताओं को घूम-घूम कर जागरूक करने में जुटे हैं। यह योजना 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।

फोटो - ओटीएस योजना में पंजीकरण करते एसडीओ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow