0 5 जनवरी 2025 को होंगी लावारिस वाहनो की नीलामी
ब्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन जनपद जालौन में स्थित थाना कोतवाली एट में आगामी दिनांक 0 5 जनवरी 2025 को दिन में 1:00 बजे (पीएम) 04 अदद लावारिस मोटरसाइकिलो की नीलामी की जाएगी इस नीलामी के संबंध में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह ने अवगत कराते हुए कहा कि दिनांक 5 जनवरी 2025 को दिन में 1:00 करीब नीलामी होगी उक्त नीलामी में एकछुक व्यक्ति एवं रजिस्टर्ड व्यापारी ससमय थाना एट परिसर मे उपस्थित होकर प्रतिभाग करें यह जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह ने दी
What's Your Reaction?