गौशाला निरीक्षण के दौरान कमी मिलने पर एस डी एम ने कार्यवाही के लिए लिखा पत्र

कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह द्वारा गौशालाओं की स्थिति को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं जिसके चलते प्रतिदिन किसी न किसी गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौवंश संरक्षण पर जमीनी हकीकत देखती हैं इसी कड़ी में दिन गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंड़ स्थित गौशाला का निरीक्षण किया जहां पर गौशाला में साफ सफाई की स्थिति बेहद खराब पायी गयी और गौवंशों के संरक्षण में भी घोर लापरवाही देखने को मिली क्योंकि एक गौवंश बीमार स्थिति में पाया गया जिसे इलाज की आवश्यकता थी लेकिन गौशाला के केयर टेकर द्वारा उसका इलाज नहीं करवाया जिसपर एस डी यम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केयर टेकर को सफाई व्यबस्था में सुधार करते हुए बीमार गौवंश का शीघ्र उपचार कराए जाने के लिए निर्देशित किया और मामले की गम्भीरता को देखते हुए बी डी ओ और पशु चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र लिखा उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को आवश्वासन देते हुए कहा कि गौशाला की स्थिति को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और गौवंशजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
What's Your Reaction?






