ग्राम चांदनी स्थित सद्गुरु धाम आश्रम में लगा भक्तों का मेला

Jan 5, 2025 - 17:02
 0  81
ग्राम चांदनी स्थित सद्गुरु धाम आश्रम में लगा भक्तों का मेला

कोंच (जालौन) नगर के समीपस्थ ग्राम चाँदनी में हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी सद्गुरु धाम आश्रम में दिन रविबार को भक्तों का भारी जमावड़ा रहा सुवह से लेकर आस पास के कई ग्रामों के लोगों द्वारा मेले में आने का तांता लगा रहा वहीं गांव में बिशाल शोभा यात्रा निकाली गयी शोभायात्रा की अगुआई सद्गुरु धाम आश्रम की प्रबंधक श्रीमती सन्तोष शुक्ला व जय प्रकाश के साथ साथ तमाम संत महात्माओं और गांव की महिलाएं पुरुषजन बराबर चल रहे थे शोभायात्रा में बैण्ड बाजों के साथ साथ घोड़े और बहरूपिया आदि शोभायात्रा में चार चांद लगाकर शोभा बढ़ा रहे थे सद्गुरु धाम आश्रम मन्दिर पर सुवह से ही दर्शनार्थियों का आना जाना बना रहा बगल में आश्रम की प्रबन्ध समिति द्वारा बिशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें तमाम साधु संतों के अलावा महिलाएं पुरुषजनों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं मेले में लगी हर प्रकार की दुकानों से लोगों ने खूब खरीददारी की मेले में मिकी माउस काला जादू सहित तमाम खाने पीने की सामग्री मेले में बिकती नजर आयी मेले में बड़ी संख्या में तमाम स्थानों से आये साधु संतों का साल उड़ाकर सम्मानित कर बिदाई की गई इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्य कुमार रेवती रमण त्रिपाठी श्रवण कुमार तिवारी पवन तिवारी आनंद कुमार भानु प्रताप अनूप द्विवेदी सुनीता गुप्ता अनिरुद्ध कुशवाहा राम कुमार बीरेन्द्र सिंह परिहार बिनीता देवी मोतीलाल सुहेल खान प्रदीप पटेल सहित हजारों की संख्या भक्तगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow