पीतल के दो घण्टों सहित दबोचे गए दो अभियुक्त

Jan 5, 2025 - 17:04
 0  248
पीतल के दो घण्टों सहित दबोचे गए दो अभियुक्त

कोंच (जालौन) दिनांक 4/5 जनवरी 2025 को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में रोकथाम अपराध चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति लुटेरे बाहन चोर/बांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी एवं चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पंचानन के पास से चोरी की योजना बनाते हुए सोहेल मंसूरी पुत्र आजाद मंसूरी व इकबाल मंसूरी पुत्र इद्दू मंसूरी निवासीगण ग्राम कुँअरपुरा को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 02 अदद पीतल के घण्टे बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गई तथा पूंछ तांछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने मिलकर कुछ दिन पहले अपने गांव में तालाब के पास माता मंदिर से दो पीतल के घण्टे चुराए थे जिन्हें हमने बेचने के उद्देश्य से ग्राहक के इंतजार में नदीगांव रोड पर एक खेत में झाड़ियों में छिपाकर रखे हैं पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक अदद प्लास एक अदद पेचकश चाबी का गुच्छा एक अदद लोहे की सब्बल एक अदद लोहा काटने की ब्लेड एक अदद लोहे की हथौड़ी एक अदद प्लाष्टिक टार्च दो अदद मन्दिर के घण्टे बरामद हुए पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस कोतवाली ले आयी जहां पर पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow