कपिल महाराज के जन्म दिवस पर बुजुर्गों और बच्चों को की गयी सामग्री वितरण
कोंच (जालौन): मां गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमारी के प्रांगण में कपिल महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन हुआ, जिसमें 251 बुजुर्गों को कंबल और 251 बच्चों को बैग, ज्यामेट्री बॉक्स, टिफिन बॉक्स, कॉपी, पानी की बोतल, सर्दी के कपड़े और मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर समाजसेवी संजय रावत शास्त्री (अखिल भारतीय सनातन रक्षिणी सभा अध्यक्ष) ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कपिल महाराज ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान आयोजन में प्रमुख रूप से अनुज मिश्रा, शिवम यादव (प्रबंधक), ऋषभ यादव, श्री कृष्ण कुमार शर्मा, नरेंद्र राजपूत, आशुतोष भैया रावत (जिलाध्यक्ष), अंकित यादव, शिशिर प्रताप (नगर अध्यक्ष कोंच), सत्यम बाबू राजा, अरविंद कुमार, राजेश कुमार (अध्यापक), नौशाद अलम मंसूरी (प्रधान, चमारी), अर्जुन वैध, रवि कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्राम चमारी, हिनौना, पिरोना, विरगुआ और जमरोही के ग्रामीण लोग भी मौजूद थे। इस आयोजन से बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से राहत मिली और उनके चेहरों पर खुशी का संचार हुआ। यह कार्यक्रम समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देने के साथ-साथ जरूरतमंदों की सहायता का प्रतीक बना।
What's Your Reaction?