बेसिक शिक्षा बिभाग के अधिकारियों के विरुद्ध एस डी एम से की शिकायत

Apr 6, 2025 - 06:38
 0  624
बेसिक शिक्षा बिभाग के अधिकारियों के विरुद्ध एस डी एम से की शिकायत

कोंच (जालौन) ग्राम फुलेला हाल निवास मुहल्ला गांधी नगर निवासिनी शिल्पी पत्नी अनिल कुमार ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे पति उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लाडूपुरा नदीगांव में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं 

      घटना दिनांक 12 मार्च 2025 विद्यालय परिसर की है जब प्रधान अध्यापक साकेत विहारी व उनका पुत्र राम किंकर उर्फ मोनू जो जिला सिद्धार्थ नगर ब्लाक डुमरिया गंज में प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट फत्तेपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है जिन्होंने समस्त स्टाफ को गाली गलौच करते हुए जान मारने की धमकी दी जिसका बी डी ओ एक अध्यापक द्वारा बनाया गया जिसकी सूचना बी एस ए व खण्ड शिक्षा अधिकारी नदीगांव को लिखित रूप में दी गयी लेकिन कार्यवाही न होने पर मेरे पति अवसाद में चले गए और आत्म हत्या का प्रयास भी किया अधिकारियों द्वारा उक्त के सम्बंध में गम्भीरता से नहीं सुना गया और मेरे पति को ही डांटा गया मुझे डर है कि अवसाद के कारण मेरे पति द्वारा कोई घटना घटित न कर ली जाये वहीं उक्त प्रधानाध्यापक का चरित्र इतना गन्दा है कि 30 अगस्त 2024 को ग्राम पन्यारा में शराब के नशे में एक महिला के समक्ष नँगा हो गया था इसका बी डी ओ वायरल हुआ था शिल्पी ने एस डी एम से उक्त के विरुद्ध कड़ीं कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow