जिलाधिकारी ने नेत्रहीन विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Jan 9, 2025 - 07:03
 0  33
जिलाधिकारी ने नेत्रहीन विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन 

 उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लहरियापूर्वा स्थित नेत्रहीन विद्यालय का दौरा किया और वहां के बच्चों के बीच गर्म वस्त्र, मिठाई, बिस्कुट, फल और अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया।

जिलाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों से मिलकर उनका हाल चाल लिया ।जिलाधिकारी ने बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े स्वेटर आदि प्रदान किए, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी का भाव दिखा ।उन्होंने मिठाई बिस्कुट फल आदि के पैकेट भी वितरित किए ।जिलाधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रशासन हरसंभव सहायता प्रदान करेगा और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस प्रशांत निरंजन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह, आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow