बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को फूल देकर, माला पहना कर सुरक्षा के लिए किया जागरूक

Jan 9, 2025 - 07:08
 0  60
बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को फूल देकर, माला पहना कर सुरक्षा के लिए किया जागरूक

कोंच (जालौन) सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा उपस्थित समाज सेवियों के सहयोग से टैªक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्ट टेप लगाया गया व चार पहिया वाहन चालकों चाहे वह बस के चालक हों या चार पहिया वाहन के सभी वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन का संचालन करने हेतु एवम् दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाकर वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी तथा जो भी वाहन चालक बिना सीट बेल्ट व हेलमेट के वाहनों का संचालन करते मिले उनको फूल देकर व माला पहनाकर सीट बेल्ट व हेलमेट पहनकर वाहन का संचालन करने हेतु आग्रह किया गया एवम् सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत ढंग से ओवरटेक न करने, राँग साइड वाहन न चलाये जाने हेतु आग्रहण किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि भारत सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं से जूझ रहा है, जिसमें दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। उपरोक्त के दृष्टिगत हम सभी की जिम्मदारी है कि हम स्वयं भी जागरुक हों और दूसरों को भी जागरुक करने हेतु आग्रह किया गया। सुरेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0/प्रर्व0) द्वारा मारकण्डेश्वर व पंचानन चैराहा कोंच में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया गया व बगैर हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहनों का संचालन करते मिले उनके फूल देकर व माला पहनाकर सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करके ही वाहन का संचालन करने हेतु आग्रह किया गया व यातायात नियमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही समस्त वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के बारे में जानकारी मुहैया करायी गयी। विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर/मालकर अधिकारी द्वारा रोडबेज बस स्टैण्ड उरई पर गुडसेमेरिटन पुरस्कार से पुरस्कृत समाज सेवी ममत स्वर्णकार, गुडसेमेरिटन पुरस्कार से पुरस्कृत समाज सेवी अब्दुल अलीम खान (अलीम सर) , महावीर तरसौलिया, शांतिस्वरूप महेश्वरी, डॉ सी पी गुप्ता, युद्ध वीर कंथारिया, संतोष कुमार प्रजापति, डॉ नरेश वर्मा, गरिमा पाठक, महावीर शरण गुप्ता, हरिशंकर साहू के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहनों का संचालन करने वाले वाहन स्वामियों को फूल देकर व माला पहनाकर उनसे हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु आग्रह किया गया व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow