टीम बदलाव ने मृत्यु भोज का बहिष्कार कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Jan 9, 2025 - 07:15
 0  133
टीम बदलाव ने मृत्यु भोज का बहिष्कार कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल

के के श्रीवास्तव व्यूरो जालौन 

उरई, जालौन। ग्राम गढ़र में एक अनुकरणीय पहल करते हुए मृत्यु भोज की परंपरा को छोड़कर अपने पिता की स्मृति में आदरांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर टीम बदलाव एवं वरिष्ठ पत्रकार नीरज भाई पटेल ने समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर उनके तीनो बहिनों , पत्नी, बेटे कबीर नें बुजुर्गो कों कम्बल उढ़ाया। वरिष्ठ पत्रकार नीरज भाई पटेल ने कहा कि मृत्यु भोज की परंपरा को समाप्त कर इस प्रकार के समाजोपयोगी कार्य किए जाने चाहिए, जो दूसरों के लिए प्रेरणादायक बनें। टीम बदलाव नें जरुरतमंदो कों उरई में 30 और ग्राम गढ़र में 60 लोगों कों कम्बल दिए गए। वही ग्राम गढ़र के 110 वर्ष के पन्नू वाल्मीकि कों माला पहनाकर सम्मानित किया। और उनको कम्बल उढाया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्ति लल्लूराम निरंजन पूर्व प्रधान, मिथलेश कुमार वर्तमान प्रधान, विनोद पटेल, मोंटू चौरसिया, सन्तू,और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों जरूरतमंद परिवारों को कंबल प्रदान किए गए। कुछ चलने में फिरने में असमर्थ दर्जनों बुजुर्गों को उनके घर में जाकर कंबल दिए। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज में नई सोच और सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है। नीरज भाई पटेल ने सभी से अपील की कि परंपराओं के स्थान पर जरूरतमंदों की मदद करना समाज के लिए अधिक उपयोगी है। उपस्थित लोगों ने इस विचारधारा का समर्थन करते हुए इस प्रयास को सराहा। इस मौके पर महेंद्र भाटिया, प्रवेश निरंजन,प्रताप सिंह, संतोष राजपूत,रविंद्र चौधरी, प्रदीप महतवानी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रंजीत चौधरी,अजय कुमार,रविन्द्र गौतम, पिंटू सोनी, डॉ पुनीत यादव,दीपेंद्र सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow