युबा दिवस पर पूर्ब छात्र सम्मेलन एबं खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न
कोंच (जालौन) गल्ला मंडी स्थित शैक्षणिक संस्था सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती शिशु वाटिका मे स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के पूर्ब युवा दिवस पर पुरातन छात्र सम्मेलन एबं खिचड़ी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता नीमा अध्यक्ष डॉ अलोक निरंजन समाजसेवी अनुपमदास महंत मंचस्थ रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशु कल्याण समिति के अध्यक्ष पंडित ब्रजमोहन तिवारी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप मे विद्यालय के प्रवंधक डॉ दिलीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद समरया, पूर्ब नगर अध्यक्ष शम्भूदयाल स्वर्णकार, पूर्ब प्रधानाचार्य कृष्णकुमार मिश्रा, समाजसेवी मधु गुप्ता, समाजसेवी सतीश अग्रवाल, समाजसेवी देशराज जादौनशिवकुमार पटेल, विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी आदि रही
कार्यक्रम मे सभी वक्ताओ ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और छात्र - छात्राओं को सम्बोधित किया
कार्यक्रम के बाद सभी अतिथिओ ने छात्राओ को खिचड़ी वितरण की, साथ ही नगर के प्रमुख मारकंडे चौराहे पर विद्यालय परिवार द्वारा आम जनमानस को खिचड़ी वितरित की गयी
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी नरेंद्र सिंह ने किया
इस अबसर पर विद्यालय के पंकज बाजपेई, नीतू गर्ग, सरोज खरे, सरला मिश्रा,शैलेन्द्र सिंह, विवेक तिवारी, प्रभा गुप्ता, राजीव राठौर, शिवानी सिंह, आकांक्षा सिंह, ज्योति गुप्ता, रंजना तिवारी, पूजा राठौर, रौली मिश्रा, मनीष अग्रवाल, शुर्ति गुप्ता, वंदना अवस्थी, रवि कुमार, दिव्या मिश्रा,राधा दुबे,विनीत खरे, मृदुल दुबे,सतीश पाण्डेय, सुलभ अग्रवाल, संतुष्टा तिवारी,नरेंद्र सिंह, कृष्णकुमार, आनंद भरजद्वाज, सुनील पाठक, धीरेन्द्र सिंह, मनोज दुबे, अशोक शर्मा, हरिकिशोर, रामकुमार, अरविन्द,अंजना,आकांक्षा, सरिता, साधना, योगेश, अंकित पटेल, मीनू शर्मा, चंदा कुशवाहा, दीक्षा, सोनम, शुभम, जितेंद्र शाहू सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा अंत मे सभी का आभार प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने व्यक्त किया।
What's Your Reaction?