स्थानांतरण होने पर विधुत बिभाग ने लिपिक को दी भावभीनी विदाई

कोंच (जालौन) मुहल्ला पटेल नगर स्थित उपखण्ड कार्यालय पर दिन शनिवार को आयोजित बिदाई समारोह में कार्यालय में पदस्थ रहे लिपिक अंशुल बाबू को विभागीय कर्मचारियों द्वारा माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी उक्त समारोह में उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने अंशुल को माला पहनाकर उन्हें बिदाई दी और अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्थानांतरण एक प्रक्रिया है जो नोकरी के दौरान चलती रहती है और मुझे उम्मीद है कि आपको नयी तैनाती की जगह पर अच्छे लोग मिलेंगे और मुझे आशा और विश्वास है कि नोकरी आपको जिस स्थान पर ले जाये वहां पर आप खुश रहें जो समय आपके जो यहां गुजरा है और आपके द्वारा मिलनसार व्यक्तित्व का को उदाहरण पेश किया गया है जो अपनी एक मिशाल कायम रखेगा औऱ हमारे दिलों में आपकी याद हमेशा बनी रहेगी इस कड़ी में विभागीय कर्मचारियों ने माला पहनाकर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए अंशुल को बिदाई दी जिस पर स्थान्तरित हुए अंशुल बाबू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि यहां कार्य करने के दौरान आप लोगों से जो हमें स्नेह व प्यार मिला है उसे हम अपने दिल मे संजोकर ले जा रहे हैं जो हमेशा हमारे आत्म विश्वास की ताकत रहेगी और जहां पर भी मैं कार्य करूंगा वहां पर आप लोगों की याद आती रहेगी मुझे जाते हुए अच्छा तो नहीं लग रहा है लेकिन स्थान्तरण एक प्रक्रिया है जिसे मुझे स्वीकार करना पड़ेगा और इतना कहते ही अंशुल बाबू भावुक हो गए इस दौरान अरबिंद कुमार दुबे लिपिक योगेश बाबू आतिफ बाबू भानु सिंह धीरज कुशवाहा राजीब कुमार महेंद्र पटेल गब्बर कुशवाहा मनीष दुबे रिंकू सहित तमाम बिधुत कर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






