पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
अमित गुप्ता
संवाददाता
कुठौंद जालौन। कुठौंद पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया आपको बता दें थाना कुठौंद प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में उप निरीक्षक खेमचंद ,उप निरीक्षक रिंकू चौधरी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार ,हेड कांस्टेबल मोहम्मद नयूम ,कांस्टेबल अजय पाल, कांस्टेबल आशुतोष थाना कुठौंद को सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर रात्रि लगभग एक बजे चोरी की योजना बना रहे हैं। तत्काल घेराबंदी कर अभियुक्त शिवम उर्फ टिम्मू पुत्र संजय कंजड़ निवासी ग्राम नगला चिंता थाना अछल्दा जिला औरैया, अभिषेक उर्फ धम्पड पुत्र रोहन सिंह उर्फ राहुल कंजड निवासी ग्राम नगला चिंता थाना अछल्दा जिला औरैया, जितेंद्र उर्फ बाबू पुत्र महेश चंद्र कंजड निवासी ग्राम नगला चिंता थाना अछल्दा जिला औरैया, श्याम किशोर उर्फ श्यामू पुत्र शोभाराम शाक्यवार निवासी ग्राम लालपुर थाना अछल्दा जिला औरैया को एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व अदद दो लोहे का छुरा एक अदद सब्बल व एक अदद पिलास तथा 2050 रुपये नगद व तीन अदद मोबाइल के साथ कस्बा कुठौंद के नहर कोठी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
What's Your Reaction?