साथ लिबा जाकर युवक के साथ की मारपीट, युवक की हालत गंभीर

Oct 23, 2023 - 19:46
 0  179
साथ लिबा जाकर युवक के साथ की मारपीट, युवक की हालत गंभीर

अमित गुप्ता

संवाददाता

कुठौंद/ जालौन थाना कुठौंद के ग्राम सिहारी चेलापुर निवासी कैलाश नागर ने थाना कुठौंद क्षेत्र की हदरुख चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22. 10. 2023 समय करीब 4:00 बजे हमारा लडका वीरेश खेत में पानी लग रहा था। तभी कोमल सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी सिहारी चेलापुर एवं शनि पुत्र दिनेश निवासी उगरापुर मोटरसाइकिल से खेत पर आए और वीरेश को मदारीपुर ले जाने के बहाने अपने साथ ले गए । वहाँ से अपने साथ पारेंन ले गए जहां पहले से ही घात लगाए बैठे अतर सिंह एवं कुछ अज्ञात लोगों ने हमारे पुत्र के साथ लाठी डंडों से एवं कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी जिससे हाथ पैर टूट गए और शरीर में गंभीर चोट आने से बोलचाल भी बंद हो गया उक्त लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में गांव के किनारे लाकर डाल दिया और मौके से फरार हो गए । हमारे पुत्र को वहाँ डालते स्थानीय लोगों ने देखा जिसकी जानकारी प्रार्थी को दी। जब घटना की जानकारी प्रार्थी को हुई तो प्रार्थी ने अपने पुत्र को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा है और वह जिंदगी मौत के बीच जूझ रहा है। प्रार्थी कैलाश नगर ने पुलिस को तहरीर देते हुए उक्त लोगों के में खिलाफ करवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उक्त लोगों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow