कालपी तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित 39 गाँवो की देखरेख के लिए बनाई गई, 7 बाढ़ चौकियाँ

Jul 17, 2023 - 18:35
 0  89
कालपी तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित 39 गाँवो की देखरेख के लिए बनाई गई, 7 बाढ़ चौकियाँ

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी दिल्ली और मथुरा में यमुना का उफान देखते हुए जिलाअधिकारी चांदनी सिंह के कुशल दिशा निर्देश पर कालपी उप जिलाधिकारी के. के. सिंह के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है मालूम हो कि कालपी तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों की देखरेख के लिए करीब 7 बाढ़ सुरक्षा केंद्र स्थापित किए हैं जहां से कालपी तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों पर प्रशासन निगरानी रखेगा आज सुबह तहसीलदार कालपी शेर बहादुर सिंह और नायब तहसीलदार राजेश पाल ने संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना किया और लोगों से बात चीत कर समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया इसके बाद कालपी तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार नीलमणि, नायब तहसीलदार राजेश पाल, नायब तहसीलदार हरदीप आदि ने संयुक्त रूप से बाढ़ समस्या से निजात पाने हेतु कारगर रणनीति बनाते हुये चर्चा की!तहसीलदार श्री सिंह ने पूछने पर बताया की 3 तीनों नायब तहसीलदार राजेश पाल, हरदीप सिंह, नीलमणि यादव, अधिशासी अधिकारी कालपी वेद प्रकाश यादव, दो आर. आई,एडीओ पंचायत कदौरा को बाढ़ चौकियों में लगाया गया है इसके अलावा इन अधिकारीयों के साथ चार चार लेखपालों को उनके सहयोग में लगाया गया है प्रशासन पूरी तरह से बाढ़ समस्या से निपटने के लिए तैयार हैं बाढ़ सुरक्षा केंद्र कालपी एमएसबी इंटर कॉलेज कालपी में बनाया गया है जिसमें कालपी, गुलौली मुस्तकिल,गुलौली दिवारा, हीरापुर मुस्तकिल,हीरापुर दिवारा, देवकली शेखपुर बुल्दा, मैनूपुर मुस्तकिल, रायड दिवारा, सुरौली मुस्तकिल आदि संबद्ध रहेंगे!जबकि जीतामऊ बाढ़ सुरक्षा केंद्र,पंचायत भवन जीतामऊ बनाया गया है जिसमें जीतामऊ,रायपुर, मानपुर, खड़गुई दिवारा आदि को संबद्ध किया गया है सिमरा शेखपुर मुश्तकिल का बाढ़ सुरक्षा केंद्र,पंचायत भवन सिमरा शेखपुर मुस्तकिल में बनाया गया है जिसमें सिमरा शेखपुर और दहेल खंड को संबद्ध किया गया है और महेवा का बाढ़ सुरक्षा केंद्र विकासखंड कार्यालय महेवा को बनाया गया है जिसमें महेवा,मगरोल, शेखपुर गुढा, पड़री, नरहान,गुढा खास उरकराकला आदि संबद्ध किए गए हैं इकौना बाढ़ सुरक्षा केंद्र प्राइमरी पाठशाला केंद्र ईकौना को बनाया गया है जिसमें इकौना पाली, अभिरवा आदि संबद्ध रहेंगे! चतेला बाढ़ सुरक्षा केंद्र, जूनियर हाई स्कूल चतेला को बनाया गया है जिसमें चतेला, हिमनपुरा, क्योटरा, चिरपुरा, पथरेहटा, बस रेही, समसी,बड़ागांव, भेड़ीखुर्द संबद्ध रहेंगे! जूनियर हाई स्कूल परासन में बाढ़ सुरक्षा केंद्र परासन का बनाया गया है! जिसमें पराशन,चंदरसी कहटा हमीरपुर सुनहटा आदि संबद्ध किए गए हैं इन गांवों के लोग इन बाढ़ सुरक्षा केंद्रों में अपनी बाढ़ संबंधी समस्याओं को अवगत कराएंगे!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow