डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब नगर इकाई की बैठक हुयी आहूत

कोंच (जालौन) पत्रकार एकता को एक सूत्र में पिरोते हुए संगठन संचालित करने के लिए दिन रबिवार को मुहल्ला तिलक नगर नरिया स्थित पुष्पा गार्डन प्राँगढ़ में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की एक बैठक बरिष्ठ पत्रकार चौ. वृजेन्द्र मयंक के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि बरिष्ठ पत्रकार गणेश प्रसाद बुधौलिया और बरिष्ठ पत्रकार/ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रिया शरण नगाइच की अध्यक्षता में आहूत की गयी बैठक में सर्व प्रथम आये हुए पत्रकारों का एक दूसरे से परिचय होते हुए यथोचित अभिबादन प्रदान व स्वीकार किया गया इसके उपरांत उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को तेज धार देने के लिए अपने अपने बिचारों से एक दूसरे को अवगत कराया जिस पर बैठक के मुख्य अतिथि ने अपने विचारों को दिए गए बिचारों में लिप्त करते हुए पत्रकारिता के गुर सिखाए जिसमें उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को लोक तंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है और इसकी समाज में सकारात्मक अहम भूमिका है हमें समाचार लिखते समय यह देखना चाहिए कि इस समाचार का प्रभाव देश हित समाज हित में क्या होगा और इसका असर भी क्या होगा किसी भी छोटी बात को बढ़ा चढ़ाकर लिखना और बड़ी बात को संक्षेप में लिखना पत्रकारिता में परिस्थितियों के अनुकूल लिखा जाना चाहिए जिससे आपके द्वारा लिखे गए लेख का कोई दुष्प्रभाव न पड़े उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि पत्रकार कोई छोटा बड़ा नहीं होता और हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और अगर हमें कोई गिला शिकवा है तो मर्यादित रहते हुए बैठक करके अपनी शिकायतों को रखकर निवारण कर लेना चाहिए इसकी चर्चा अन्य लोगों में नहीं होना चाहिए इसी कड़ी में बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर किसी पत्रकार का उत्पीड़न होता है तो इसे किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा और हम सब एक जुट होकर संवैधानिक तरीके से इस लड़ाई को लड़ेंगे और जहाँ भी मेरी जरूरत होगी वहां में आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा इसी कड़ी में संतोष कुमार निरंजन संपादक आजतक मीडिया,पत्रकार पवन तिवारी,असफाक उल्ला खां, काजी सिराजुद्दीन,अली जावेद अरुण कुमार दुबे,अमित रावत ने भी अपने अपने विचार रखे इस दौरान राजेन्द्र यादव अनुज दीक्षित हरिश्चंद्र तिवारी लोना देवेंद्र पाठक नरेंद्र पाल सिंह अरबिंद कुमार दुबे के के श्रीबास्तव राम प्रताप इमरान अली खलीफा मुहम्मद जीशान राइन सोमदत्त पांडेय अवनीत सिंह गुर्जर मनोज कुमार शशांक अग्रवाल अरबिंद कुमार कौशल मुहम्मद यूसुफ राज कुमार दोहरे राजवीर सिंह हरिओम बुधौलिया मारुतिनंदन मिश्रा संजय गोस्वामी मुहम्मद बसीम आशेष अवस्थी जीतू यादव राम अग्रवाल हर्षित मयंक पुष्पेंद्र दुवेदी जितेंद्र सोनी जहांगीर मंसूरी के के श्रीवास्तव,,शर्मा जी आदि लोग मौजूद रहे बैठक का सफल संचालन संदीप अग्रवाल ने किया।
What's Your Reaction?






