श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ से पूर्व निकाली गई भव्य कलशयात्रा में आस्था का उमड़ा जन सैलाब

Jan 12, 2025 - 18:30
 0  62
श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ से पूर्व निकाली गई भव्य कलशयात्रा में आस्था का उमड़ा जन सैलाब

कोंच (जालौन) उरई रोड इंडस्ट्रीज एरिया के सामने आशीर्वाद होटल पर होने वाली श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश यात्रा का श्री गणेश रामकुंड से हुआ और यह यात्रा मुख्य मार्ग होते हुए आशीर्वाद होटल कथा स्थल पर जाकर विश्रामित हुई जहां पर राष्ट्रीय कथा व्यास पं. राजेश्वर महाराज जी लघु वृंदावन दतिया वाले ने अपने मुखारविंद से कथा का रस्वादन कराया कथा व्यास ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत के महत्व को बताते हुए धर्म एवं भक्ति के मार्ग पर चलने को लोगों को प्रेरित किया यह कथा रस्वादन अनवरत रूप से प्रारम्भ रहेगी और दिनांक 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को हवन पूर्णाहूति होगा 19 जनवरी 2025 को प्रसाद /भंडारा हरि इच्छा अनुसार होगा इस धार्मिक कार्यक्रम के पारीक्षित ऐन्द्र प्रताप सिंह सपत्नीक सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow