बच्चों के झगड़े में मारपीट का लगाया आरोप

Jan 13, 2025 - 17:54
 0  102
बच्चों के झगड़े में मारपीट का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) बच्चे आपस मे खेल रहे थे और खेलते खेलते उनका आपस मे झगड़ा हो गया और उस झगड़े में बच्चे की माँ ने दूसरे बच्चे को पत्थर मारा जब यह शिकायत दूसरे बच्चे के पिता ने की तो उसकी परिवारीजनों ने मिलकर मारपीट कर दी

    मामला कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव का है जहां पर दिनांक 12 जनवरी 2025 शाम करीब 7 बजे राम पुत्र राधारमण उम्र करीब 9 बर्ष एवं शैलेन्द्र की पुत्री उम्र करीब 10 बर्ष का खेल के दौरान आपस मे झगड़ा हो गया और इस झगड़े में शैलेन्द्र की पत्नी ने राम को ईंटा मारा जिसकी शिकायत राम के पिता ने को तो शैलेन्द्र अरबिंद कलू उर्फ अभि गोलू सुनील एकराय होकर आए और राधा रमण की पिटाई कर दी उसी समय जागेश बंदूक लेकर आया और राधा रमण को अपने घर ले जाकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी उक्त के सम्बंध में दिन सोमवार को राधा रमण पुत्र कमल किशोर ने पुलिस क्षेत्रधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow