षड्यंत्र,धोखाधडी कर मुकदमे में फंसाने वाले गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन जनपद जालौन एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु चला जा रहे अभियान में अपराध नियंत्रण रोकथाम अवगत कराना है कि दिनांक 31-10 -2024 को धोखाधड़ी फर्जी कूटनीति अभिलेख तैयार कर उसका असली रूप में प्रवेश करने तथा अपराधिक षड्यंत्र करने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली कालपी में अंतर्गत धारा 193/195/205/211/468/469/471/20 बी भादंवि सिमरन पुत्र गजेंद्र 23 वर्ष निवासी मोहल्ला दमदमा काली हवेली के पास थाना कालपी जनपद जालौन क्या उसका कपिल सिंह चौहान पुत्र किशन सिंह चौहान निवासी टरनगंज थाना कालपी जनपद जालौन विजय कुमार पुत्र हरनारायण निवासी मोहल्ला रामगंज थाना कालपी जनपद जालौन निवासी बड़ा बाजार थाना कालपी जनपद जालौन अन्य व्यक्ति का नाम पता अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था अभियोग के नामित अभियुक्तगण द्वारा कूट रजित पहचान पत्र मार्कशीट आदि तैयार कर उनके आधार पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का अभियोग पंजीकृत कराया गया था घटना के अनावरण हेतु प्र0नि0 कोतवाली कालपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था SIT कैसा योग हेतु जनपद की एसओजी टीम भी नियुक्त किया गया था टीमों द्वारा साथ एकत्रित कर घटना का सफल अनावरण करते हेतु ग्रहों के सरगना नवीन शर्मा एवं उसके सहयोगी को प्रकाश में लाया गया जिसमें अभियुक्त विजय कुमार उपरोक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल में निरुद्ध एवं अभियुक्त किया गया था कपिल सिंह पुत्र किशोर चौहान निवासी मकान नंबर 186 तुलसी नगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन विशाल विश्वकर्मा पुत्र सुनील विश्वकर्मा निवासी मोहल्ला कागजीपुरा कस्बा थाना कालपी जनपद जालौन को आज दिनांक 13-1-2025 को गिरफ्तार कर विधायक कार्रवाई की गई अभियुक्त नवीन शर्मा एवं सिमरन की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित है तथा घटना के अन्य परियों पर गंभीरता से विवेचना की जा रही है
What's Your Reaction?