नवनिर्वाचित एट भाजपा मंडल अध्यक्ष का बूथ अध्यक्षों ने किया सम्मान

के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन
एट जालौन नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय पाल का आज 14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को क्षेत्रीय भाजपा बूथ अध्यक्षों द्वारा डाकोर ब्लॉक के अंतर्गत श्री चोफरा सरकार हनुमान जी मंदिर स्थल के समीपस्य सचिवालय धुरट मै बूथ अध्यक्षो द्वारा फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया और मिठाई वितरण कर एट भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय पाल को हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित करता रिंकू चौहान छिरावली (पूर्व मंडल मंत्री भाजपा एट ) ने कहा नवनिर्वाचक एट क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष विनय पाल एक जिम्मेदार ईमानदार सरल स्वभाव सबके साथ चलने वाले व्यक्ति है और हमारी शुभकामनाएं हमेशा भाजपा मंडल अध्यक्ष एट विनय पाल के साथ हैं और सभी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं की मंडल अध्यक्ष अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करेंगे इसी के साथ विनय पाल भाजपा मंडल अध्यक्ष एट ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर कार्यक्रम आयोजन करता रिंकू चौहान, पूर्व मंडल मंत्री एट, के के गुप्ता ऋषभ पटेरिया, सांकेत सोनी, राघव रामपाल, ( शक्ति केंद्र संयोजक) बूथ अध्यक्ष राजीव कुमार, दिनेश वर्मा, शैलेंद्र नायक टिकरिया महिपाल सेवड़ी दीपक परिहार सेवड़ी रविंद्र नामदेव धुरट रामगोपाल चौहान पड़ुआ ब्रजकिशोर पाल मवई, वीर सिंह पाल पंकज पाल एवं बासर अली भिटारा, अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष रविंद्र यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे
रिपोर्ट के के श्रीवास्तव व्यूरो जालौन
What's Your Reaction?






