उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता की मौजूदगी में एक मुस्त समाधान योजना कैम्प का हुआ आयोजन

Jan 15, 2025 - 07:24
 0  42
उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता की मौजूदगी में एक मुस्त समाधान योजना कैम्प का हुआ आयोजन

  ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन 33/11 के,वी विद्युत उपकेंद्र एट पर विद्युत उपखंड अधिकारी सूरज सोनी की अध्यक्षता में एवं अवर अभियंता प्रमोद कुमार की मौजूदगी में एक मुफ्त समाधान योजना( ओ टी एस ) कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुस्त समाधान योजना लाभ के दृष्टिगत उपखंड अधिकारी सूरज सोनी ने उपभोक्ताओं को बताया कि इस योजना से बिजली उपभोक्ता अपना बकाया बिल का भुगतान 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक कर सकते हैं और उन्होंने कहा एक मुस्त समाधान योजना के तहत तीन चरणों में बकाया विद्युत बिल जमा करने में छूट मिलेगी उसके लिए उपभोक्ताओं को 30 जनवरी तक अपनी बकाया धनराशि का 30% जमा कर पंजीकरण कराना अनिवार्य है ज्ञात हो यूपी में दूसरी बार बिजली बिल में छूट का मौका मिला है कैंप के तहत उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा उपभोक्ता अपने-अपने बिलों का भुगतान सर चार्ज में छूट प्राप्त कर, कर सकते हैं एक मुस्त विद्युत समाधान योजना (ओ टी एस )कैंप के तहत 55 विद्युत कनेक्शन काटे गए और ओ टी एस पंजीकरण में 35 लोग पंजीकृत हुए कैंम्प में कुल बकाया 210000 / रुपये लगभग वसूली की गई इस मौके पर सूरज सोनी विद्युत उपखंड अधिकारी, एवं प्रमोद कुमार विद्युतअवर अभियंता, अंकित द्विवेदी( बाबू) व लाखन सिंह अभिषेक नफीस फूल सिंह सोनू संविदा कर्मी सहित दर्जनों उपभोक्ता मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow