नगर पालिका द्वारा निर्मित विशाल गेटों से हटाये गये झंडे

अमित गुप्ता
कालपी जालौन नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा समय-समय पर निर्मित कराए गए विशाल गेटों के ऊपर लगे झंडों को शिकायत के आधार पर राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम के द्वारा हटवाया गया। कई स्थानों में स्वेच्छा से झंडों को उतार दिया गया।
उल्लेखनीय हो कि कालपी नगर के अलग-अलग मोहल्लों में नगर पालिका परिषद के द्वारा विशाल गेटों का निर्माण कराया गया है। गेटों के ऊपर झंडों को लगा दिया गया था। इसकी शिकायत हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा थाना समाधान दिवस में की गई थी। मामले को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने नगर पालिका के बने गेटों के ऊपर अनाधिकृत झंडों को हटवाने के लिए नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए गए थे। इसी को दृष्टिगत रखते हुए राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह नेतृत्व में कर्मचारियों के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई। राजस्व निरीक्षक ने अवगत कराया की छह स्थानों में अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा स्वेच्छा से झंडों को उतार दिया गया। जबकि 2 स्थानों के गेटों में कर्मचारियों के द्वारा अनाधिकृत झंडों को हटाया गया है। इलाकाई नागरिकों को ताकीद की गई है कि पालिका के निर्मित विशाल गेटों में झंडा ना लगाये।
फोटो- झंडों को हटवाते पालिका कर्मचारियों के साथ राजस्व निरीक्षक
What's Your Reaction?






