कृषक एवं भूमिहीन व्यक्ति को मिला मकान का स्वामित्व

Jan 18, 2025 - 19:25
 0  145
कृषक एवं भूमिहीन व्यक्ति को मिला मकान का स्वामित्व

कालपी (जालौन )मुख्य अतिथि ने अधिकारियों की उपस्थित पर राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में लगभग दो दर्जन व्यक्तियों को घरौनी प्रमाण पत्र देकर मकान का स्वामित्व बनाया।

शनिवार के दिन होने वाले तहसील दिवस को निरस्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व्यक्ति को मकान का स्वामित्व बनाने के लिए घरौली प्रमाण पत्र सौप कर व्यक्ति को मकान का स्वामित्व एवं मालिक बनाने के कार्यक्रम की शुरुआत की उनके तथा प्रदेश सरकार एवं डीएम समेत संयुक्त निर्देश के तहत तहसील कालपी के सभागार में आयोजित घरौनी एवं स्वामित्व वितरण समारोह पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने अपनी उद्बोधन में मौजूद कृषकों से कहा कि पहले आप अपनी आरजी खतौनी के मालिक थे अब आप आराजी जमीन के साथ मकान के स्वामित्व होंगे जो आज आप लोगों को प्रमाण पत्र घरौनी के रूप में दिए जा रहे हैं अब उक्त मकान की मालकीयत से कोई भी कार्य कर सत प्रयोग कर परिवार के खातिर लाभदायक हो सकेगा उन्होंने कहा अब भूमिहीन व्यक्ति जो अपने मकान में बिना मालिक के रह रहे थे वह भी मकान के स्वामित्व होंगे उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने मौजूद कृषकों को घरौनी वितरण समारोह मे मकान के मालिक एव स्वामित्व के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। तहसीलदार अभिनव तिवारी ने अपनी उद्बोधन में कहा कि घरौली प्रमाण पत्र में यदि कंप्यूटर के द्वारा कोई भी त्रुटियां है उन त्रुटियों को मेरे समक्ष बताएं तत्काल ठीक करने का आश्वासन दिया उन्होंने आए हुए मुख्य अतिथि एवं विधायक प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी तथा मौजूद कृषकों का स्वागत कर आभार प्रकट किया अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य अतिथि ने ग्राम रैयण दिवारा के निवासी गणेश ठाकुर प्रसाद राम सिंह रमेश रूप सिंह प्रभु दयाल ग्राम छौक निवासी कृष्ण कुमार मीरा देवी मानवेंद्र महेश ध्रुव नारायण कमलेश ग्राम उसरगांव आदि आदि दो दर्जन व्यक्तियों को घरौनी प्रमाण पत्र सौंपकर मकान का मालिक एव स्वामित्व बनाकर घोषणा की मौके में नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला नायब तहसीलदार तारा शुक्ला नायब तहसीलदार नीलमणि यादव आरके चंद्रपाल एवं कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार राजस्व निरीक्षक प्रमोद द्विवेदी लेखपालों में जितेंद्र सिंह शिव मंगल पाठक छविनाथ सिंह पाल अनित यादव प्रशांत यादव विभा अनूप तिवारी जितेंद्र वर्मा सचिन गुप्ता रवि कुमार संजय विजय आनंद आदि कृषक लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow