तालाब में तैरती मिली दस दिन से लापता किशोरी की लाश

कालपी (जालौन)आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर इटौरा से दस दिन पहले घर से लापता किशोरी की लाश गांव के तालाब में तैरती दिखी ग्रामीणों ने लाश की सूचना गांव में स्थित पुलिस चौकी में दी । उक्त खबर जंगल में आग की तरह फैल गई कुछ ही देर में देखने वालों की भीड़ लग गई! मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरत लाश को बाहर निकाल कर आटा थाना पहुंचा दिया। देखने से प्रतीत हुआ कि लाश काफी दिनों से पड़ी थी उससे बदबू आ रही थी और फूल भी गई थी। लाश के शरीर पर टाइट सलवार और बनयान थी कोई स्वेटर आदि नहीं था। प्रथम द्रष्टया मामला पेचीदा लग रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार कदौरा विकास खण्ड के ग्राम अकबरपुर इटौरा थाना आटा जिला जालौन निवासी मटोले पुत्र मनोहर ने आटा थाना में दी गई तहरीर में लिखा कि बात दिनांक 09-01-2025 गुरुवार रात्रि 10 बजे की है प्रार्थी अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहा था उसी समय मुहल्ले के हरिश्चंद्र पुत्र मन्नू उसकी पुत्री पूजा ने प्रार्थी की पुत्री की किसी से मोबाइल पर बात कराई उसके कुछ ही देर बाद प्रार्थी की पुत्री अचानक गायब हो गई।
थाने में दी गई तहरीर में म्रतका रिंकी के पिता मटोले ने अपने पड़ोसी हरिश्चंद्र व उसकी पुत्री पूजा पर आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने कल्लू पुत्र अज्ञात निवासी बाबई के साथ मेरी पुत्री को भगाया है।
इनसैट
म्रतका की बहन के बयान कुछ और बयां करते हैं
कालपी तहसील के ग्राम अकबरपुर इटौरा के रोपण गुरु तालाब में शनिवार 18 जनवरी को तैरती किशोरी की लाश को देखकर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची आटा थाने तथा अकबरपुर इटौरा चौकी पुलिस ने लाश को आनन फानन में आटा थाने ले आई वहां से लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उरई मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया।
जब घटना स्थल पर पहुँचे सी ओ कालपी अवधेश सिंह वहां उपस्थित म्रतका के परिजनों से बात की तो म्रतका की बहन ने सी ओ को बताया कि मेरी बहन मोबाइल पर किसी से बात करती थी घटना वाले दिन मैनें दो थप्पड मार दिए और मोबाइल छीन लिया।उसके बाद वह सिरसोडी लेने के लिए बाहर गई फिर लौट कर नहीं आई । मामले में दी गई तहरीर और म्रतका की बहन के ब्यान अलग अलग तस्वीर पेश कर रहे हैं जिससे मामले में पेंच फसता दिख रहा है इस पर सी ओ अवधेश सिंह का कहना है कि मामले की सत्यता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आयेगी कि आत्म हत्या है य हत्या कर तालाब में फैका गया है। हमारी जांच हर एंगल से होगी कोई भी दोषी बचेगा नहीं और किसी भी निर्दोष को फंसाया नहीं जा सकता।
What's Your Reaction?






