एसडीएम को सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन पद्म श्री सम्मानित पूर्व रक्षामंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव के प्रति अपमानित तरीके से टिप्पणी करने से नाराज़ समर्थकों तथा सपा कार्यकर्ताओं ने युवा नेता शिवम यादव दाऊ के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह मांग पत्र सौंप कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग उठाई है।
वुधवार को तहसील कालपी में पहुंचे सपाईयों ने उपजिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए शिवम यादव ने अवगत कराया है कि सत्ता संरक्षित अनुशासनहीन नफरत और उन्माद फैलाने वाले एक धार्मिक व्यक्ति के द्वारा पीडीए के प्रेरणास्त्रोत श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव नेताजी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में आरोपी के ऊपर कार्यवाही व तुंरत गिरफ्तारी की मांग की! इस मौके पर रोविंद्र सिंह यादव,कमल सिंह, दीपू यादव, चांद मोहम्मद, प्रियांशु,धर्म सिंह, सुमित निषाद, जितेंद्र सिंह, हेमंत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते कार्यकर्ता
What's Your Reaction?