अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर की चोरी

Jan 21, 2025 - 19:02
 0  107
अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर की चोरी

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन  रविवार की रात करीब 1 बजे कदौरा नगर के मोहल्ले में एक महिला के बन्द घर का ताला तोड़कर,अज्ञात चोरों ने अलमारी तथा बक्से को तोड़कर घर में रखे कीमती आभूषण व नकदी चुरा ले गए। 

अवगत होता है कि महिला अर्चना पत्नी वीर सिंह(निवासी मुहल्ला पालबस्ती पुरवा) ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर घर में चोरी की घटना की शिकायत की है। उक्त महिला का कहना है वह 11 जनवरी को अपने मायके बांधी धर्मपुर, हमीरपुर गई थीं। इस दौरान उनके घर में ताला लगा हुआ था। जब घर‌ वापस आई तो चोरी की घटना देख दंग रह गई सामान में एक मंगलसूत्र, गले की माला, दो सोने की अंगूठियां, कमरबंद, चांदी की दो जोड़ी पायल और 10,000 रुपए नकदी शामिल हैं।

महिला ने बताया कि सोमवार सुबह घर से दूर खाली अलमारी पड़ी मिली, जिसे वह वापस घर लाई। घटना की सूचना मिलते ही महिला ने थाना प्रभारी कदौरा को लिखित शिकायत दी है।

उक्त महिला ने लगभग 2 लाख की चोरी की पुष्टि की है। थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने कहा जांच की जा रही हो जल्द ही चोरी का पर्दाफाश होगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow