आलमपुर स्थित गौशाला में सीसीटीवी कैमरे किये गये स्थापित

Dec 6, 2023 - 19:13
 0  70
आलमपुर स्थित गौशाला में सीसीटीवी कैमरे किये गये स्थापित

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) गौशाला में गौवंशो के संरक्षण तथा खाने-पीने में किसी प्रकार की हीला हवाली या कमी नहीं हो पाएगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर आलमपुर स्थित गौशाला में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करा दिए गए हैं तथा कंट्रोल रूम जिला मुख्यालय उरई से निगरानी करने की व्यवस्था रखी गई है।

विदित हो कि नगर के मोहल्ला आलमपुर में स्थित गौशाला का नियंत्रण नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा किया जा रहा है। गौशाला में दो सैकड़ा से अधिक गौवंशो को संरक्षण तथा खानेपीने की व्यवस्था है। नगर पालिका परिषद के द्वारा 5 कर्मचारियों की तैनाती गौवंशो की सेवा करने के लिए की गई है। नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर गौशाला में गोवंशों के ठहरने के स्थान पर सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल से ढक दिया गया है जिससे गौवंशो को ठंडक न लग सके। उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के निर्देश के अनुसार गौशाला के अलग-अलग स्थानों में चार सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए गए हैं। जिसमें गायों की सेवा कार्य, खाना पीना,भूसे चारे का रख-रखाव, गौवंशो की संख्या, बिजली पानी की व्यवस्था आदि को हमेशा सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकेगा। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गौशाला के कर्मचारियों की गतिविधियों की भी हमेशा निगरानी होती रहेगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे को उरई मुख्यालय से जोड़ा जाएगा, ताकि समस्त गतिविधियां उरई मुख्यालय में देखी जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow