बहला फुसलाकर पुत्री को भगा ले जाने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाला शैलेन्द्र पाल पुत्र फूल सिंह मेरी पुत्री से फोन पर बात करता था जिसकी शिकायत मैने शैलेन्द्र के पिता से की थी घटना दिनांक 26 जनवरी 2025 प्रातः 2.45 बजे की है जब मेरी पत्नी सोई हुई थी तभी मेरी पुत्री चाबी लेकर चुपचाप शैलेन्द्र पाल के साथ मोटर साइकिल से पठान बाबा के रास्ते चली गयी जिसकी सूचना मेरी माँ ने फोन से दी तो मैने शैलेन्द्र के पिता से पूंछा तो उन्होंने नही मालूम होने का जबाब दिया मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर फूल सिंह पाल व शैलेन्द्र का दोस्त अभिषेक सोनी निवासी छानी के सहयोग से शैलेन्द्र ले गया पीड़ित ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए पुत्री को बरामद किए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






