उप जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी के साथ बीज की दुकानों पर छापा मार कर भरे नमूने

Nov 16, 2024 - 07:19
 0  122
उप जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी के साथ बीज की दुकानों पर छापा मार कर भरे नमूने

कोंच (जालौन)- किसानो की फसलों को मिलावटी बीज से बचाने के लिए एसडीएम एवं अपर जिला कृषि अधिकारी ने नगर की सात बीज की दुकानों का निरीक्षण कर उनके नमूने भर कर जांच हेतु प्रयोगशाला बिजवाये।

सरकार का वादा है कि किसानों की फ़सल दो गुनी की जाएगी इसके लिए सरकार किसानों को अच्छे किस्म का बीज उपलब्ध भी करा रहे है लेकिन बाजार में खुले बीज की दुकानों पर मिलावटी बीज बेचा जा रहा है किसानों को मिलावटी बीज से बचाने के लिए एसडीएम ज्योति सिंह की पहल पर अपर जिला कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित शुक्रवार को कोंच पहुँचे उन्होंने नगर की सात बीज की दुकानों पटेल ब्रदर्स राइन ब्रदर्स बाला जी ट्रेडर्स हाजी ट्रेडर्स किसान सेवा केंद्र सहित सात दुकानों पर जाकर किसानों को बेचे जाने बाला गेंहू एवं जौ मटर चना आदि फसलों के बीजों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया अधिकारियों ने उक्त बीजों का नमूना भी लिया अपर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि लिये गये बीज के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है सरकार की मंशा है कि किसानों को अच्छी क़िस्म का बीज दिया जाए ताकि उनकी फसल दो गुनी हो सकें इस दौरान एडीओ ए जी गिरेद्र शर्मा अनिल राजपूत आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow