घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट, फोड़ा सिर

कोंच (जालौन) भैंस को दीवाल से सटाकर बांधने का विरोध करने पर मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर मे घुसकर ईंटा से सर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए
मामला कोतवाली के मुहल्ला जय प्रकाश नगर का है जहां पर विजय यादव पुत्र केदार सिंह के मकान के पीछे राधे श्याम पुत्र बाबू का मकान है जहां पर राज कुमार उर्फ कल्लू व राधे श्याम ने मेरी दीवाल से सटाकर खूंटा गाड़े हुए है जिनमें जानवर बांधे जाते हैं और जानवर दीवाल ने ठोकर मारकर रात में भी खट खट की आवाज करते रहते हैं जिससे दिन व रात में सो नहीं पाते हैं घटना दिनांक 28 जनवरी 2025 समय करीब सुवह 10.15 बजे की है जब विजय यादव के पिता ने छत पर बैठे कल्लू से जानवरों की शिकायत की तो उक्त लोग गाली गलौच करते हुए अपनी महिलाओं के साथ मेरे घर मे छत के रास्ते आ गए और राज कुमार ने ईंटा मारकर सर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए उक्त के सम्बंध में विनय यादव ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गईं है।
What's Your Reaction?






