अधिकारियों ने करीब एक दर्जन गौशालयों का किया निरीक्षण, पड़री गौशाला में गंदगी जी देख भड़के तहसीलदार
कोंच(जालौन) -गौशालाओं में बन्द मवेशियों एवं अभिलेखों में दर्ज मवेशियों की संख्या जांचने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम एवं तहसीलदार ने 12 गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण किया एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने गौशालाओं की ब्यबस्था जानने एवं मवेशियों की संख्या अभिलेखों में मिलान करने के लिए विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अंडा सतोह बिलाया जखौली का निरीक्षण किया उन्होंने वहां मवेशियों को गुना तथा उनके चारे पानी तथा साफ सफाई की ब्यबस्था देखी हरे चारे की उपलब्धता को उन्होंने जांचा तो वही तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने ग्राम पड़री पनयारा केन्थी भदारी चमरसेना में संचालित गौशालाओं को देखा इस दौरान पड़री की गौशाला में जानवरों के पीने का पानी नाद में गंदा भरा मिला तथा गौशाला परिषर में गन्दगी भी मिली गौशालाओं के निरीक्षण में उक्त अधिकारियों को जो कमिया मिली उनके निराकरण के लिए सम्बंधित कर्मचारियों से कहा उन्होंने कहा कि जितने गौवंश गौशालाओं में उतने गौवंश अभी लेखों में दर्ज होना चाहिए जानवरों के पीने का पानी नाद(लिडोरी) की साफ सफाई प्रतिदिन कराई जाए हरा चारा और भूसा गौवंशो को हर समय खिलाया जाए तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो छोटी मोटी कमियां मिली उनका निराकरण करा दिया गया है विशेष तौर से जानबरो को गर्मी और लू से बचाने की आवश्यक ब्यबस्था देखी गई है इस दौरान बीडीओ मानू लाल यादव नरेंद्र पटेल पवन तिवारी आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?