आराजी में दखल अंदाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस की शिकायत

कोंच (जालौन) पिता ने अपने पुत्रों को बराबर हिस्से में आराजी दे दी फिर भी पुत्र पिता की आराजी में जाकर जबरन दखल अंदाजी करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिस पर पिता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है
मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर निवासी कृष्णा श्रीबास्तव पुत्र हीरालाल का है जिन्होंने दिन बुधवार को अपने पुत्र अरुण कुमार व अनूप कुमार के विरुद्ध कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैने अपनी नातिन शिव्या श्रीबास्तव पुत्री अजय कुमार के नाम दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को तीन बीघा कृषि भूमि जरिये दान पत्र की थी तभी से मेरे लड़के अरुण व अनूप मुझे व मेरी नातिन और गवाहों को धमकाते हुए बल पूर्वक व्यान पलटवाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि तीनों पुत्रों को बराबर- बराबर आराजी दे दी है लेकिन उक्त लोग धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर खेत पर मटर तोड़ने गए तो जान से मार देंगे कृष्णा ने पुलिस से उक्त लोगों को मजाह्मत करने से रोके जाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






