जोल्हुपुर - जंगल में अलग-अलग स्थानों पर दो शवों के मिलने से फैली सनसनी

Feb 2, 2025 - 17:54
 0  65
जोल्हुपुर - जंगल में अलग-अलग स्थानों पर दो शवों के मिलने से फैली सनसनी

जोल्हुपुर जंगल अलग-अलग स्थानों में दो शवों के मिलने से सन

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन रविवार की सुबह स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जोल्हुपुर जंगल में दो अलग अलग स्थानों में एक युवक तथा अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक का शव जला हुआ था तथा अधेड़ के शव के पास से सल्फास की शीशी मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारियों तथा फेरंसिक टीम के साथ घटनास्थल का ज्यादा लेकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोनों शवों की फिलहाल पहचान नहीं हुई है। तथा शिनाख्त कराने के लिये पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुट हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोल्हूपुर के चरवाहे गांव के बाहर जंगल में अपने जानवर लेकर गए थे। इसी दौरान जंगल की ़झाड़ियों के बीच वन विभाग के निगरानी टावर के पास एक 25 वर्षीय युवक का अधजला हुआ शव पड़ा देखा गया और उसके 100 मीटर के फासले पर एक 55 वर्षीय अधेड़ वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया। एकं साथ दो शवों के मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। आसपु गांवों के काफी लोग मौके पर पहुंच गए पर कोई भी दोनों शवों को पहचान न सका। सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि अधेड़ के शव के पास से सल्फास जहरीली दवा बरामद हुई है। समझा जाता है कि युवक की जलाकर हत्या हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शवों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा क्षेत्राधिकार अध्यक्ष कुमार सिंह ने भी घटना स्थल का जायजा किया है। मौके पर पहुंची फ्रेंडशिप टीम भी प्रशिक्षण एवं जांच करने में जुड़ गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow