नवागांतुक एसडीएम ने विद्यालय में आयोजित गोष्ठी में मतदाता बनने के लिए जागरूक किया
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) शुक्रवार को नवागांतुक उपजिलाधिकारी हेमन्त पटेल ने आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज में पहुंचकर निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करके बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।
विद्यालय परिसर में आयोजित गोष्ठी में एसडीएम ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु के हो चुके सभी लोगों को मतदाता सूची में नाम अंकित करा लें। आर्यकन्या पाठशाला इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या नुजहत जहां ने नवागांतुक उपजिलाधिकारी हेमन्त पटेल व तहसीलदार शेर बहादुर सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने कहा कि 27अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक जनवरी 2024 को अठारह वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों को अपने नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिये चलाए जा रहे अभियान में सभी लोग जागरुक रहे। आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज में उपजिलाधिकारी ने बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, इसके साथ ही छात्राओं को जागरूक करते हुए निर्वाचन सम्बन्धी तमाम जानकारियां दी। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने बताया कि 4-5-25-26 नवम्बर और 2 तथा 3 दिसम्बर की तारीखों में अपने पोलिंग बूथ पर जाकर निर्वाचन नामावली को देखें। अगर आपका आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम नहीं है या अशुद्ध ठीक करा सकते हैं। साथ ही जो भी 18 वर्ष की आयु का हो चुका है उसका नाम अंकित कराऐं जिसके लिये फार्म नम्बर 6, 7 व 8 उपलब्ध है। फार्म 6 भरकर नये नाम बढा़ सकते हैं। इसी तरह फार्म 7 भर के मृतक के या जिनके दो बार नाम है वह नाम कटवा सकते है। फार्म 8 नाम या पता ठीक कराने के लिए है। वोटर बनने के लिए बीएलओ से सम्पर्क करें य आन लाइन भी आप वोटर बन सकते हैं।
इस मौके पर बीआरसी प्रभारी शशांक कुमार विश्वकर्मा, शिक्षिकाओं नलिनी सिंह, अनीता मौर्या, ज्योति शुक्ला, ममता वर्मा, शिवानी गुप्ता, संगीता, चंचल, नैंसी तिवारी के अलावा बीएलओ एवं लेखपाल प्रमोद दुबे व छात्राए उपस्थित रही।
फोटो -छात्राओं को जागरुक करते एसडीएम तथा तहसीलदार
What's Your Reaction?