पुलिस ने तीन लोकेशन माफियाओं को संगीन मामले में भेजा जेल
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) अवैध तथा ओवरलोड खनन लदी गाड़ियों को सड़कों से पास कराने तथा अधिकारियों की रैकी करने वाले तीन लोकेशन दाताओ को कालपी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। खनिज विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर लोकेशनदाताओ के विरुद्ध कालपी कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया गया है।
उल्लेखनीय हो कि खनन क्षेत्र से बिना रॉयल्टी के ओवरलोड गिट्टी, मौरंग लदे वाहनों से परिवहन करने का धंधा जोरोशोर से चल रहा था।। उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, परिवहन, खनिज तथा सम्बंधित थाना पुलिस विभाग के अधिकारियो की रैंकिंग करके अवैध खनन लदे वाहनों के संचालकों के पास लुकेशनदाताओ के द्वारा पहुंचाई जाती थी। चैकिंग अधिकारियों की जमकर रैकी होती थी । उक्त मामले में जिला खनिज कार्यालय उरई के लिपिक कुलदीप कुमार राम की शिकायत का कालपी कोतवाली में लोकेशन आधा दर्जन नामजदों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार की टीम ने बीते रत में जोल्हूपुर मोड हाइवे रोड में लोकेशन दाता आरोपियों कासिम पुत्र रहीस तथा सरफराज पुत्र लहीक निवासी मोहल्ला उदनपुरा तथा गौतम सिंह यादव निवासी मोहल्ला आलमपुर , ग्राम मवई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
सीओ अवधेश कुमार सिंह तथा बिबेचना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अन्य लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। जल्द ही शेष आरोपी गिरफ्तार करके जेल भेजे जाएंगे।
What's Your Reaction?