स्टेशन पर पर्चा बाँट कर जहर खुरानी गिरोह से किया आगाह

झांसी। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नारायण एव सहायक सुरक्षा आयुक्त कृष्णानन्द तिवारी के आवाहन पर सीमा तिवारी स्टेशन डायरेक्टर के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ रविन्द्र कौशिक के नेतृत्व में झांसी स्टेशन पर स्वच्छता अभियान आयोजित कर तथा यात्रियों को पत्रक वितरित कर जहर-खुरानी के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में आरपीएफ स्टाफ एव आरपीएफ मित्र योजना समिति के पं. सिया रामशरण चतुर्वेदी, आनन्द कुमार सक्सेना, स्वास्थ्य निरीक्षक तेजपाल, सब इंस्पेक्टर हरिओम सिंह सिकरवार, अतुल अग्रवाल किलपन, अशोक बिलगैंया, इंद्रपाल सिंह खनूजा, सत्येंद्र कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संदीप साहू, सहा. सब इंस्पेक्टर विजय सिंह यादव, शब्बीर खान, कांस्टेबल कालूराम मीणा, नरेश मीणा, कुंवर पाल सिंह, शीला, आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






