बालू माफियाओं द्वारा निजीभूमि से अवैध मौरम खनन करने की शिकायत डीएम से

Feb 6, 2025 - 18:29
 0  89
बालू माफियाओं द्वारा निजीभूमि से अवैध मौरम खनन करने की शिकायत डीएम से

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) निजीभूमि से बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन किये जाने का शिकायती पत्र जिलाधिकारी को देते हुए अवैध खनन करने से रोक लगाये जाने की मांग उठाई है।

जनपद हमीरपुर तहसील सरीला के ग्राम जलालपुर निवासी संजय मिश्रा पुत्र रमाशंकर ने जिलाधिकारी जालौन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके नाम कृषि भूमि गाटा संख्या 79, रखवा 1.356 हे. गाटा संख्या 240/7 रकवा 0.384 हे., गाटा संख्या 82/2 रकवा 0.142 हे. स्थित मौजा हिमनपुरा तहसील कालपी का 1/2 भाग का संक्रमणीय भूमिधर की है।सियत से सहकाशतकार मालिक व काबिज है तथा उक्त नम्बर के बाबत प्रार्थी ने न्यायालय में बटबारा का मुकदमा दायर कर दिया है।प्रार्थी की उपरोक्त कृषि भूमि का क्षेत्रफल उपरोक्त मौरम खंड संख्या 2 हिमनपुरा की सीमा क्षेत्र से बाहर स्थित है।चूंकि विपक्षीगण सुरेंद्र सिंह पुत्र सुल्तान सिंह निवासी बबीना तहसील कालपी व मौरम खंड संख्या 2 हिमनपुरा के मालिक रवि पंचवानी निवासी झांसी, रूपेश निषाद पुत्र कल्लू निषाद निवासी हिमनपुरा, कृषक कमल सिंह हिमनपुरा जबरन गुंडागर्दी के बल पर अपने पट्टे की आड़ में प्रार्थी की कृषि भूमि पर प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों के माध्यम से चोरी छिपे अवैध खनन कर रहे है तथा मना करने पर गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देते है।पीड़ित ने मामले की जांच करवा कर माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी से उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow