इंडियन वेटर्न्स आर्गेनाइजेशन की मासिक बैठक हुई संपन्न, समस्याओं के निराकरण हेतु विचार विमर्श हुआ
वीरेंद्र सिंह सेंगर
झांसी। कल दिनांक 15 जनवरी 2024 को इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी की मासिक बैठक कप्तान गार्डन , हसारी में संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य आर्मी डे का आयोजन जोकि ब्रिटिश शासन का आखिरी कमांडर जनरल राय फ्रांसिस वुचर से सत्ता हस्तांतरित होकर लेफ्टिनेंट जनरल ( बाद में फील्ड मार्शल) के एम करिअप्पा को 15 जनवरी 1949 को मिली थी इसी खुशी में मनाया जाता है। दूसरा वेटरन डे जो कि 14 जनवरी सन 2017 से मनाया जाता है क्योंकि 14 जनवरी 1953 को फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा सेवानिवृत हुए थे। तीसरा हिंदुओं का तारीख से होने वाला एकमात्र त्यौहार मकर संक्रांति जो की 14 जनवरी को ही होता है। चौथा नए साल सेलिब्रेट करने के लिए हम सब लोग यहां पर एकत्रित हुए हैं। पांचवा संगठन की सदस्यता को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए भी आयोजन किया गया है। सबसे पहले नए जुड़ने वाले सदस्यों को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया ।इसके बाद सभी सदस्यों का परिचय हुआ।आईवीओ नेशनल टीम के द्वारा विजय दिवस आयोजन भोपाल में हिस्सा लेने वाले पदाधिकारी गणों और सदस्यों को भेजे गए मोमेंटो वितरित किए गए। संगठन के लेखा-जोखा का विवरण जिला ट्रेजर किशोरीलाल जी ने पढ़कर सुनाया। उत्तर प्रदेश आईवीओ के उपाध्यक्ष एवं झांसी जिले के अध्यक्ष जनक सिंह कुशवाहा ने बताया कि सदस्यता अभियान में तेजी लायी जाये और सभी के वेलफेयर के लिए काम करते रहना संगठन की जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि आपस में मिलजुल कर ही काफी समस्याओं को हल किया जा सकता है कुछ समस्याएं डीएम और एसपी लेवल की होती हैं तो हम सभी ने मिलकर नियम अनुसार दूर करवाने की कोशिश करना चाहिए। आज की बैठक की अध्यक्षता वेटरन आर एल गोस्वामी उपाध्यक्ष इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी ने की और संचालन वेटरन मानसिंह यादव जिला कोऑर्डिनेटर के द्वारा किया गया। बैठक को ऑर्गेनाइज करने की जिम्मेदारी इंद्रपाल कुशवाहा और प्रकाश यादव जी ने निभाई । वेटरन का रजिस्ट्रेशन करने का कार्य जिला जॉइंट सेक्रेटरी हसीर अहमद जी और मीडिया संबंधित कार्य वेटरन हरि किशनसिंह के द्वारा किया गया। इस बैठक में सैकड़ो पूर्व सैनिकों ने बहुत ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।अंत में वेटरन आर डी फौजी ने सभी का आभार व्यक्त किया और बैठक को समाप्त घोषित किया गया,तदुपरांत सभी ने स्वल्पाहार लिया।
What's Your Reaction?