आत्महत्या के लिए उकसाने पर पत्नी सहित तीन ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी( जालौन) बीते डेढ़ माह पहले कालपी कोतवाली क्षेत्र के गांव जोल्हूपुर मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन से कटकर हुई मौत की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। पीड़ित पक्ष के द्वारा उकसाकर आत्महत्या करने को मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पत्नी सहित तीन ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मालूम हो कि दिनांक 30-12-2024 को जोल्हुपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई थी, घटना में मृतक की शिनाख्त अर्जुन सिंह निवासी ग्राम कुराराहमीरपुर के रूप में हुई थी। इस घटना को लेकर वादी विशाल पुत्र दुर्गा निवासी ग्राम बागी थाना कदौरा ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मृतक अर्जुन की पत्नी एवं ससुरालीजन आए दिन अर्जुन उत्पीड़न करते रहते थे तथा आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करते थे। पत्नी एवं ससुरालीजनों के उकसाने तथा उत्पीड़न को लेकर के द्वारा जोल्हुपुर मोड़ रेलवे क्रॉसिंग में पहुंचकर ट्रैन के आगे कूदकर जान दे दी थी। तत्समय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर ली थी। कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






