आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

Feb 13, 2025 - 19:12
 0  49
आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन)। आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होने वाली उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाओं को कुशलता पूर्वक निपटने के लिए प्रशासन के द्वारा इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए गुरुवार को उपजिलाधिकारी ने आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षक करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने मदारी सिंह गुलजारी सिंह इंटर कॉलेज महेवा, तकदीर सिंह इंटर कॉलेज न्यामतपुर, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज सिम्हारा कासिमपुर, चौधरी शंकर सिंह इंटर कॉलेज दमरास के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करके परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, प्रकाश तथा शौचालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों में छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्थाओं को देखा तथा परीक्षा में बराबर रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों को स्थापित करने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों में साइकिल स्टैंड तथा स्वच्छता पर भी उपजिलाधिकारी ने जोर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow