एंटी करप्शन टीम ने की बड़ी कार्यवाही,नलकूप विभाग के बाबू रंगे हाथों पकड़े गये रिश्त लेते गये

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जनपद जालौन में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नलकूप विभाग विभाग में तैनात बाबू को रिश्तवत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार नलकूप विभाग में तैनात बीमा व इंक्रीमेंट राशि के भुगतान एवज में 15 हजार की रिश्वत के के साथ नलकूप विभाग में तैनात बाबू अमन कुमार वर्मा को एंटीकरेप्शन ने गिरफ्तार कर लिया है।शिकायत कर्ता रामलाल दीक्षित ने इस मामले की शिकायत एंटीकरेप्शन से की थी जिसके आधार पर एंटीकरेप्शन टीम ने छापामार रिश्वत लेने वाले आरोपी को दबिश देकर गिफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?






