पेंशनरों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में चिन्हित की गई जमीन,जल्द बनेगा पेंशनरों के लिए भवन

Feb 11, 2025 - 19:30
 0  72
पेंशनरों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में चिन्हित की गई जमीन,जल्द बनेगा पेंशनरों के लिए भवन

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) जिला प्रशासन ने पेंशनरों के लिए राहत देने वाली एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनरों के लिए एक अलग से भवन बनाने के लिए जमीन चिन्हित की है। पेंशनरों ने हाल ही में जिलाधिकारी से एक विशेष भवन बनाने का अनुरोध किया था, ताकि उन्हें बैठने और अपने कार्यों को सुगमता से संपन्न करने के लिए एक ठोस जगह मिल सके। जिलाधिकारी ने इस अनुरोध को गंभीरता से लिया और कलेक्ट्रेट परिसर में भूमि चिन्हित की है, जहां अब जल्द ही पेंशन भवन का निर्माण किया जाएगा। यह भवन भूतल और प्रथम तल का होगा, और इसके निर्माण पर अनुमानित लागत लगभग 55 से 60 लाख रुपये आएगी। इस भवन के निर्माण से पेंशनरों को न केवल आरामदायक वातावरण मिलेगा, बल्कि वे अपने कामकाजी दायित्वों को भी बेहतर तरीके से निभा सकेंगे। जिलाधिकारी ने इस निर्माण कार्य के शीघ्र शुरू होने की जानकारी दी और पेंशनरों को जल्द ही राहत मिलने की बात कही। 

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, आरईएस अधिशासी अभियंता शैलेंद्र राजपूत आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow