औधौगिक क्षेत्र में अनाधिकृत आवंटियों के प्रति विभाग हुआ सख्त

Feb 14, 2025 - 18:46
 0  108
औधौगिक क्षेत्र में अनाधिकृत आवंटियों के प्रति विभाग हुआ सख्त

अमित गुप्ता 

कालपी (जालौन)लघु मध्यम उधोगों के संचालन के लिए विभागीय भवनों का अनाधिकृत तरीके से उपयोग करने वालों पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा कार्यवाही तेज कर दी गई है।विभाग के द्वारा औद्योगिक अस्थान के पक्के शैड में व्यवस्था ना करने वाले को चिन्हित करके दूसरो बार नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही हैं। 

प्राप्त कालपी नगर के मुख्य बाजार से सटे मुहल्ला आलमपुर में समाज कल्याण विभाग की अनुसूचित वर्ग के लोगों के लिए राजकीय औद्योगिक अस्थान स्थित है। अस्थान में अलग-अलग 11 बड़े बड़े पक्के शैड बने हुए है। यह शैड अनुसूचित वर्ग के लोगों को छोटे उद्योगों को स्थापित कराने के लिए दिए गए थे। उक्त अस्थान के विभागीय अधीक्षक देवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि मात्र 2 शैडों में ही आवंटी उद्योग धंधे चला रहे है। जबकि 9 शैडो में उद्योग धंधे स्थापित नही है, बल्कि रिहायश बनाये हुए हैं। उन्होंने बताया कि 9 लोगों को चिन्हित किया गया है। इसलिए सभी 9 आवंटियों को नोटिस देकर नियमानुसार उद्योग की स्थापना पर जोर दिया जाएगा, अन्यथा की स्थिति में आवश्यक विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। विभागीय अधीक्षक ने अवगत कराया कि इसके पहले भी नोटिस दिये जा चुके हैं।राजकीय औद्योगिक अस्थान के शेडधारी आवंटियों के द्वारा अपना-अपना किराया भी विभाग में जमा नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी किराए की अदायगी ना करने वालो पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

फोटो - औधोगिक क्षेत्र का निरीक्षण करते अधीक्षक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow