वन विभाग की टीम को गस्त में मिले संदिग्ध बाइक सवार

Feb 14, 2025 - 18:49
 0  311
वन विभाग की टीम को गस्त में मिले संदिग्ध बाइक सवार

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन गस्त मे निकले वन विभाग की टीम को पाली वन ब्लाक के जंगलो मे बाइक मे घूम रहे संदिग्ध युवको को जब रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवक गाड़ी को छोड़ कर भाग गए टीम ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस सहित उच्चधिकारी को दी तो मौके पर उपजिलाधिकारी सीओ सहित भारी फ़ोर्स पंहुचा और जंगल की खाना तलाशी ली तो चार बाइक व लगभग 10 किलो मांस मिला मांस को जांच के लिए लैब भेज दिया वही गाड़ी को थाने मे ला कर गाड़ी मालिक का पता लगाने की कोशिस मे लग गई है |

गुरुवार रात को थाना क्षेत्र के ग्राम रैला पाली के जंगलो मे वन दरोगा सतेंद्र सचान अपनी टीम के साथ गस्त पर थे तभी पाली के जंगलो मे कुछ बाइक सवार संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिए तो उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उक्त युवक बाइक को छोड़ कर जंगलो की ओर भाग गए जिस पर वन दरोगा ने इसकी सूचना कदौरा पुलिस सहित उच्चधिकारी को दी तो मौके पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिँह थानाध्यक्ष प्रभात सिँह भारी फ़ोर्स के साथ जंगल पहुचे और छानबीन की तो चार बाइक व लगभग 10 किलो किसी जानवर का मांस बरामद किया तो मांस को प्रयोगशाला मे भेज कर बाइको को थाने ले आए इस संबंध मे पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिँह ने बताया की बरामदा मांस की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है वन विभाग जो तहरीर देगा उस पर कर्यवाही की जायगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow