पट्टे पर जबरन कब्जा कर नहीं बनाने दे रहा मकान

Feb 15, 2025 - 17:38
 0  118
पट्टे पर जबरन कब्जा कर नहीं बनाने दे रहा मकान

कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी द्वारा दिये गए पट्टे पर ग्राम का ही एक व्यक्ति कब्जा करके पट्टा धारक को भवन निर्माण नहीं करने दे रहा है और खाली करने को कहने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है जबकि पट्टा धारक वृद्ध और गरीब है और उसके सहारे के लिए सिर्फ एक पुत्री है।

         मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम बस्ती का है जहां पर रुस्तम पुत्र अबदुल्ले को ग्राम सभा द्वारा सौ वर्ग गज का पट्टा दिनांक 30 जून 2018 को एस डी एम की संतुति पर मिला था लेकिन ग्राम का ही निवासी पप्पू पुत्र खूदे बसोर पट्टे पर अपना हक जताते हुए उसमें निर्माण नहीं करने दे रहा है और लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है जिस पर रुस्तम ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए पट्टे की नाप कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow