नगरोदय योजना के अंतर्गत जालौन नगर को मिले 3 करोड़ 23 लाख

Feb 18, 2025 - 07:52
 0  126
नगरोदय योजना के अंतर्गत जालौन नगर को मिले 3 करोड़ 23 लाख

जालौन 17 फरवरी। प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के नगर को 3 करोड़ 23 लाख की धनराशि मिली। शासन से मिले धन से तालाब का सुन्दरीकरण व दुकानों का निर्माण कराया जायेगा। दुकानों के निर्माण होने से नये लोगों को व्यापार खोलने का मौका मिलेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल व ई ओ सुशील कुमार दोहरे जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नगर के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा 15 फरवरी 25 को अनु सचिव उत्तर प्रदेश शासन रवीन्द्र सिंह के माध्यम से अवगत कराया गया है कि मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना द्वारा जालौन नगर पालिका परिषद को 3 करोड़ 23 लाख रुपए का बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बजट में से 2 करोड़ 38 लाख से औरइया मार्ग पर छत्रसाल इंटर कालेज की बाउंड्री के बगल से दुकानों का निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही 75 लाख की लागत से मोहल्ला भवानीराम में तालाब का सुन्दरीकरण कराया जायेगा। शासन से मिलने वाले बजट से जहां नगर में नये लोगों को रोजगार खोलने के लिए नगर पालिका परिषद की दुकान उपलब्ध हो जायेगीं। वहीं दुकानें बनने से नगर पालिका परिषद की आय में भी वृद्धि होगी। वार्ड नम्बर 20 मोहल्ला भवानीराम के तालाब के सुन्दरीकरण होने से तालाब सुन्दर बनेगा वहीं दूसरी ओर लोगों को एक अच्छा स्थान मिल जायेगा। नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती नेहा पुनीत मित्तल ने बताया कि वह नगर के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है तथा नगर के विकास के लिए अधिक से अधिक सरकार से धन लाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे नगर का चहुंमुखी विकास हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow