किशोरी को भगाने के आरोप में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) स्थानीय मोहल्ला कागजीपुरा में 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने को लेकर दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के एक मोहल्ला कागजी पुरा निवासी पीड़ित ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है कि आरोप लगाया कि दिनांक 18 -02-2025 को शाम करीब 7 बजे उनकी 17 वर्षीय नातिन को मोहल्ले के ही तरंग पटवा पुत्र स्वर्गीय गुड़िया बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस घटना में तरंग के बड़े भाई नयन पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 137 (2) और 87 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह के द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई।
What's Your Reaction?






