किशोरी को भगाने का नामजद आरोपी गिरफतार

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन)।
कालपी/जालौन स्थानीय मोहल्ला कागजीपुरा में 17 वर्षीया किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना में शामिल नामजद आरोपी को टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि किशोरी को भी बरामद करने में भी पुलिस को सफलता मिली है।
इस घटना को लेकर दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला कागजी पुरा निवासिनी एक किशोरी को दिनांक 15 -02-2025 की शाम को आरोपी तरंग पटवा पुत्र स्वर्गीय गुड़िया बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस घटना में तरंग के बड़े भाई नयन ने भी सहयोग किया था पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 137 (2) और 87 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाल तथा टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह के द्वारा आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। बीती रात को विवेचनाधिकारी रणबीर सिंह तथा सिपाही अभिषेक कुमार तलाश में जुटे हुए थे तभी मुखबिर की सूचना पर कालपी नगर के अमलतास तिराहे आलमपुर में उपनिरीक्षक रणधीर सिंह की टीम ने घेराव कर के आरोपी तरंग पटवा को पकड़ लिया। तथा किशोरी को बरामद कर लिया गया। महिला कांस्टेबिल की सुपुर्दगी में देकर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आरोपी युवक तरंग पटवा को भी सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही कर दी है। किशोरी के बरामद होने के उपरांत पीड़ित पक्ष ने राहत महसूस की है।
What's Your Reaction?






