छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत,नगर में छाया शोक

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) स्थानीय नगर के मोहल्ला दमदमा निवासी शिक्षक खालिद अंसारी के भतीजे 21 वर्षीय प्रतिभाशाली छात्र अदीब अंसारी का चंडीगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, फलस्वरूप मुहल्ले में शोक छा गया।
विदित हो कि अदीब अंसारी काफी वर्षों से चंडीगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रहा था, रविवार की सुबह अपने साथी छात्रों के साथ कार से सफर कर रहा था। तभी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर साथियों सहित अदीब अंसारी की भी मौत हो गई। सोमवार को जब मृतक छात्र अदीब अंसारी का शव कालपी पहुंचा तो शोक छा गया, गमगीन माहौल में कालपी की कर्बला में सुपुर्द ए खाक किया गया।
What's Your Reaction?






